News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rikhnikhal : रिखणीखाल में चोरों के हौंसले बुलंद

क्या रिखणीखाल में पुनः चोरों का आतंक सुरु हो चुका हैं। 20 वर्ष बाद पुनः चोरों ने रिखणीखाल में बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं। गौरतलब हो 22 जून की रात रिखणीखाल बाजार में चार दुकानों के ताले टूटे हैं। सुभाष मैंदोला बीरेन्द्र भारद्वाज महाराज सिंह व दलवीर सिंह रावत खिमाखेत वालों के दुकानों पर चोरों ने एक साथ हाथ साफ कर दिया। रात को चोरों ने सिलसिलेवार दुकानों के ताले तोड़े ओर नकदी लूट कर हजारों का सामान लूट कर दुकानों में तोड़फोड़ किया। 1 वर्ष पूर्व बएला तल्ला के मन्दिर में दानपेटी की लूट हुई थी आज तक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बीते 2 वर्ष पूर्व केशर सिंह रावत छड़ियाणी के घर 6 लाख की लूट का आजतक कोई सुराग नही राजस्व पटवारी व पुलिस के मध्य बहुत बड़ी खाई बनी हैं जिस कारण वारदातों में चोर हाथ नही आते। बीते कुछ दिनों से बड़खेत के 2 गोशालाओं से बकरी चोरी होने की खबरें मिली हैं। इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। कोटड़ी सैंण में देवेश आदमी के ज्ञान दीप पुस्तकालय का भी विगत महीने चोरों द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश हुई किंतु चोरों को सफलता नही मिली।

प्रमोद शाह थानाध्यक्ष के तबादले को अभी महज 2 दिन ही हुए थे कि चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी मचा दिया। चोर स्थानीय हैं या बाहरी यह बताना अभी मुश्किल हैं किंतु तोड़फोड़ व लूट से मालूम होता हैं चोरी की वारदात स्थानीय व्यक्ति द्वारा किया गया। स्थानीय दुकानदारों में दहशत बनी हुई हैं फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी हांसिल नही हुई हैं। करोना काल में लगातार चोरो की घटनाओं से लोग बेरोजगारी को मुख्य वजह मान रहे हैं। रिखणीखाल थाने के समीप हुई घटना दीपक तले अंधेरा जैसा लगता हैं।

See also  Uttarakhand / Bageshwar : Under the Amrit Mahotsav, a cycle rally was taken out

देवेश आदमी