News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : विस चुनाव से पहले सभी सडक़ें होंगी गड्ढा मुक्त : पुण्डीर

विधान सभा चुनाव से पूर्व ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही पक्का कर दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक गांव तक बेहतर यातायात की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह बातें सोमवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने जस्सोवाला में ग्रामीणों से कही।

विधायक पुंडीर जस्सोवाला के मुख्य मार्ग के डामरीकरण की शुरुआत के लिए गांव में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग के साथ ही गांव के अन्य संपर्क मार्गों का भी सुधारीकरण किया जाएगा। कोविड की दूसरी लहर के कारण कई निर्माण कार्य रुके हुए थे, जिन्हें अब शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सहसपुर विधान सभा की कई अन्य लंबित योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आसन नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिससे बाढ़ से कृषि भूमि को बचाया जा सके। बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए के लिए गांवों में वैक्सीनेशन कैंप और कोविड जांच कैंप लगाए जा रहे हैं। कहा कि वैक्सीनेशन ही कोविड से बचाव का पुख्ता उपाय है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगानी चाहिए। वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। बताया कि अभी तक वैक्सीन से किसी भी तरह के नुकसान का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है। बताया कि जल्द ही गांव में मोबाइल वैन से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान लोनिवि के एसडीओ मुकेश कुमार, शक्ति कुमार, प्रवीण सैनी, सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।