News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : धर्मनगरी को हराभरा बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए: महंत रोहित गिरी

जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने नील पर्वत स्थित चण्डी देवी मंदिर में चण्डी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की। महंत रोहित गिरी महाराज ने जिला अधिकारी को मां की चुनरी व नारियल भेंट की। उसके उपरांत जिला अधिकारी सी.रविशंकर एवं महंत रोहित गिरी महाराज द्वारा चण्डी देवी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि धर्मनगरी को हराभरा बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। मां चण्डी देवी मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु भक्त  दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में स्वच्छ वातारवरण सभी को अपनी और आकर्षित करेगा। कोरोना महामारी को देखते हुए भी लोगों को अधिक से अधिक से पौधारोपण करना चाहिए। जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मां चण्डी देवी दुखों को हरने वाली है। जिला अधिकारी सी.रविशंकर द्वारा मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया जाना समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। सभी को मिलजुल कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। जिससे कि मानव और प्रकृति के बीच संतुलन बना रहे। जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण वृहद स्तर पर किया जाना चाहिए। चण्डी देवी मंदिर के मंहत रोहित गिरी मंदिर परिसर को पिछले कई वर्षों से हराभरा बनाने की जो मुहिम चला रहे हैं। वह प्रशंसनीय है। श्रद्धालु भक्तों का आगमन मां चण्डी देवी पर रहता है। ऐसे में मंदिर परिसर का वातावरण शुद्ध रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल व आशीर्वाद से श्रद्धालु भक्तों के परिवारों की समस्याएं दूर होती हैं। इस दौरान उषा ब्रेको से नार्दन रीजन हेड मनोज डोभाल, अजय करासी, चंद्रमोहन नोटियाल, अवनीश त्रिपाठी, पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजकुमार मिश्रा, विशाल भारद्वाज, अरविन्द, सुनील कश्यप, राजाराम आदि मौजूद रहे।

See also  Uttar Pradesh / Saharanpur : The District Magistrate and SSP inspected the wholesale shops of medicines