News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Srinagar : महालक्ष्मी किट का विधायक ने किया वितरण

महालक्ष्मी किट योजना का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कीर्तिनगर में शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कई लाभार्थियों को किट का वितरण किया। विधायक कंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई यह योजना शिशुओं/महिलाओं के लिए बेहतर लाभप्रद है। इस अवसर पर कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुंवर, आशा पैन्यूली, नरेश नेगी, सीडीपीओ सत्येश्वरी भट्ट, माया देवी सहित कई लाभार्थी मौजूद रहे।

See also  Uttar Pradesh / Muzaffarnagar : Will do second marriage, you are black, fed up with husband's taunts, the housewife drank toilet cleaner