Uttarakhand / Vikas Nagar : आर्केडिया में हुआ पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों को क्षमता विकास के साथ पंचायतों के विकास का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को न्याय पंचायत आर्केडिया के ठाकुरपुर में आयोजित शिविर में ग्राम प्रधानों, उप प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर का शुभारम्भ करते हुए मास्टर ट्रेनर डॉ. कंचन नेगी ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रतिनिधियों को मनरेगा योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना एवं पंचायतों के इतिहास की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर पूर्व खंड विकास अधिकारी सत्यपाल सिंह ने प्रतिनिधियों को बताया कि किस प्रकार ग्राम पंचायतें 73वें संविधान संशोधन द्वारा प्रदत्त 29 विषय का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन ग्राम पंचायत विकास योजना का प्लान तैयार कर सकती हैं। प्रशिक्षण शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को डीपीआर तैयार करने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान केदारावाला तब्बसुम इमरान, मीनू क्षेत्री, मनोज नौटियाल, गुलबहार बानो, वंदना, कृष्णा देवी, संजय बहुगुणा, सुमित्रा बहुगुणा, देशराज नौटियाल, मीनाक्षी टंडन, रूचि भट्ट, सचिन कुमार, मधुबाला आदि मौजूद रहे।