Uttarakhand / Haldwani : सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल आठवें दिन भी रही जारी
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। सोमवार को कर्मचारियों ने नगर निगम के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कार्य बहिष्कार से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के शाखा अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं। प्रदेश सरकार आंदोलन को गंभीरता से लेने के बजाय तरह-तरह के आदेश निकालकर कर्मचारियों को डराने और आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। कहा कि जब तक सरकार हमारे रिक्त पड़े पदों को भरेगी नहीं और जब तक ठेका प्रथा को समाप्त नहीं किया जाएगा, यह आंदोलन जारी रहेगा। सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था ठप हो चुकी है, जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है। अगर समय रहते सरकार मांगों का समाधान नहीं करती है तो सडक़ों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इसके बाद सफाई नायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को समर्थन देने आए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि सफाई कर्मचारी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, बावजूद इसके प्रदेश सरकार उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं है। सरकार को उनकी समस्या का तत्काल समाधान करना चाहिए। इस दौरान खजान चंद पांडेय, अम्बेडकर मिशन से जीआर टम्टा, भीम आर्मी से नफिस अहमद, हरीश कुमार, सुन्दर लाल, एडवोकेट मंजू आदि समर्थन देने पहुंचे थे।