News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : लोगों ने तोड़ी पशु क्रूरता की सारी हदें, दर्दनाक सजा झेलता बैल

आज कोटद्वार में एक पशु क्रूरता का मामला सामने आया है जिसमें तल्ला मोटाढांग (उत्तर प्रदेश) के एक व्यक्ति ने एक बैल के शरीर में और पैरों पर गंडासे से वार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया बताया जा रहा है कि उस जानवर का कुसूर इतना था कि वह हमलावर के खेत में चारा खाने घुस गया था आज के दौर में इंसानियत कैसे दम तोड़ रही है यह इस घटना से समझ में आता है।

प्रियांक जखमोला व उनके साथी उस बेजुबान जानवर को कोटद्वार स्थित आकृति गोधाम में लाएं और उसकी इलाज की व्यवस्था की , खबर लिखे जाने तक उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोई एफ आई आर नहीं हुई है, जिससे ऐसे दुराचारियो को हिम्मत मिलती है।

पूर्व में भी ऐसे कई पशु क्रूरता के मामले आकृति गोदाम में आए हैं जिस तरीके से लगातार ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है इस पर जल्द से जल्द प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इन बेजुबान जानवरों की रक्षा की जा सके।

आकृति गोधाम की संस्थापिका सुषमा जखमोला का कहना है कि लोग काफी क्रूर हो गए है जो मूक प्राणियों पर बहुत क्रूरता करते है। उन्होंने ये भी कहा क्या यही सिखाता है हमारा हिन्दू धर्म जो गोवंश पर क्रूरता करने को कहे? ऐसे लोगों ने हमारे धर्म को भी बदनाम कर दिया है। उन्होंने प्रश्न किया कि इनपे क्या कोई कार्यवाही होगी और क्या वो कार्यवाही होने पर सुधरेंगे?

ये ऐसे प्रश्न है जो निरुत्तर है और मूक प्राणी ऐसे ही ये क्रूरता झेलते जा रहे है।

सत्यन्वेशी