News Cubic Studio

Truth and Reality

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तीव्र गति से चल रहा है काम

हितेन शुक्ला, गुजरात

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तीव्र गति से काम चल रहा है। गुजरात में सी4 पैकेज (वापी से वड़ोदरा 237 किमी वायाडक्ट, 4 स्टेशन, डिपो, पर्वतीय सुरंग) तथा सी6 पैकेज (वड़ोदरा से अहमदाबाद 88 किमी वायाडक्ट, 1 स्टेशन, डिपो और पुलों का निर्माण) के अंतर्गत 110 से अधिक पाइलिंग मशीनें और निर्माण कार्य से जुड़ी अन्य मशीनें इस कार्य को पूरा करने में लगी हुई है। यह हैं कंस्ट्रक्शन साईट की कुछ तस्वीरें

See also  Uttarakhand : Angry unemployed people took out a protest rally, surrounded the government, demonstrated half-naked