Uttarakhand / Ramnagar

आज 30-03-2021 को रामनगर GRP चौकी के पास रखे हुए पाइपो व झाड़ियों में भयंकर रूप से आग लग गई जो रेलवे स्टेशन के परिसर व बोगियों की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। जिस पर FS यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, आग पर पूर्णतः काबू पाया गया ।