News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : SDM कोटद्वार अपर्णा ढोढ़ियाल कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं

पूर्व स्वास्थ्यमंत्री व पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी के बाद कोटद्वार की SDM अपर्णा ढोढ़ियाल भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है जिसके बाद अब कोटद्वार में अफरा-तफरी का माहौल बन सकता है। इस खबर के मिलने के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। जैसा कि अभी कुछ समय पहले ही SDM कोरोना की दोनों वैक्सीन लगा चुकी है उसके बाद भी कोरोना पॉजिटिव आना बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। तहसील परिसर को पूरा सील कर दिया गया है जो कि 48 घंटो तक बंद रहेगा और अब सबकी COVID-19 टेस्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

See also  Madhya Pradesh / Chitrakoot : Shanu Gupta sending food packets from vehicles.Shanu giving medicines along with the hunger of the poor