छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सुकमा बीजापुर साइट से 17 जवानों के शव बरामद व 22 जवान शहीद
सुकमा बीजापुर नक्सल हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हुए हैं। एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप ने ये जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ स्थल से 17 जवानों के शव बरामद हुए हैं तथा इसी के साथ सुरक्षाकर्मियों की मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। वहीं CRPF के सूत्र ने बताया है कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों से हथियार भी लूटे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। लगातार 4 घंटे तक फायरिंग होती रही, साथ ही सीएम ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 7 घायल जवानों को रायपुर शिफ्ट किया गया था, सभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर नजरें जमा रखी है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों के शहीद होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को बात की और हालात का जायजा लिया। शाह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह को स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जाने को कहा है।
अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूँ। राष्ट्र उनके शौर्य को कभी नहीं भूलेगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों (नक्सलियों) के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की उन्होंने कहा :
“The killing of the security personnel while battling Maoist insurgency in Chhattisgarh is a matter of deep anguish. My condolences to the bereaved families. The nation shares their pain and will never forget this sacrifice.”
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए देश के जवानों की अमर शहादत को मेरा नमन। हमले में घायल हुए जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। लापता जवानों के लिए हमारे सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है, ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द सभी जवान सकुशल वापस लौटें।