News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dugadda : दुगड्डा में नरभक्षी बाघ की हुई शिकार 3 साल की बच्ची

आज दिनांक 10 अप्रैल 2021 को समय 7:00 बजे शाम लगभग दुगड्डा चौकी के पीछे ग्राम गोदी बड़ी में गुलदार ने एक 3 साल की बच्ची को घर से उठाकर घर से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में ले गया गांव के लोगों द्वारा पीछा करने पर गुलदार ने बच्ची झाड़ी में ही छोड़कर भाग गया मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा झाड़ियों में रेस्क्यू कर बच्ची को उठाकर सरकारी अस्पताल दुगड्डा लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया बच्ची का नाम माही पुत्री चंद्रमोहन उम्र 3 वर्ष निवासी गोदी बड़ी दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल की है।

Amit Samuel

See also  Uttarakhand: Congress's 'Ankita Bhandari Nyay Yatra' begins, will run across the state for three days