News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : कोटद्वार में तहसील परिसर के बाद भी सामने आ रहे है कई मामले

कोटद्वार में GGIC (बद्रीनाथ मार्ग) की 3 अध्यापिकाए पायी गयी है कोरोना पॉजिटिव और यही नही कोटद्वार के आंध्रा बैंक(यूनियन बैंक) के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। ये खबर जानने के बाद हड़कंप मच गया है। GGIC स्कूल और आंध्रा बैंक अगले 2 दिन के लिए बन्द कर दिए गए है।

कोटद्वार में अब स्थिति चिंताजनक हो गयी है

See also  नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन रैकेट, दो और गिरफ्तार उत्तराखंड में कोटद्वार में एक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री सील