Uttarakhand / Kotdwar : कोटद्वार में तहसील परिसर के बाद भी सामने आ रहे है कई मामले
कोटद्वार में GGIC (बद्रीनाथ मार्ग) की 3 अध्यापिकाए पायी गयी है कोरोना पॉजिटिव और यही नही कोटद्वार के आंध्रा बैंक(यूनियन बैंक) के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। ये खबर जानने के बाद हड़कंप मच गया है। GGIC स्कूल और आंध्रा बैंक अगले 2 दिन के लिए बन्द कर दिए गए है।
कोटद्वार में अब स्थिति चिंताजनक हो गयी है