News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rikhanikhal : तंत्र की ढिलाई के चलते आज तक नहीं हो पाई कर्तिया में सुदृढ़ पेयजलापूर्ति

बारम्बार बाधित होती रहती है कर्तिया गांव की पेयजल लाइन विगत 32वर्षों पूर्व की 64 लाख के लगभग लागत की योजना तथा तत्पश्चात् कालान्तर की 36लाख लगभग की कृत् योजनायें भी तीन सौ परिवारों के लगभग तीन हजार जनसंख्या बहुल ग्रामसभा कर्तिया के नौदानूं,चुनारखोला तल्ला – मल्ला ,चुराड़ीखोला,नेगी खोला ,निकट इंटरकालेज धार ,ढौंटियाऴ तोक ,गौऴीचौड़ ,स्व जीतलाल स्मृति तोक आदि के वाशिंदों के हलक उत्तर प्रदेश काल से नवसृजित् राज्य के बीसियों बीतने पर तर नहीं हो सके शायद यह अभिशाप ही बनकर रह जायेगा।

अभिशिप्त कर्तिया के मनखियों की पूर्व व नवगठित् पंचायत प्रतिनिधियों ,वर्तमान् विधायक ,पूर्व से वर्तमान मुख्यमंत्रियों को समस्या से हर ख्वाऴ वार अनुभूत भी कराया है जिसके अनुक्रम् में वहां बिशनगल्या के च्वरपणि स्रोत् से जोड़ी गयी।लगभग तेरह किमी की लम्बी लाइन के अधिकांशत: पाइप पतब्यड़ु और जंग लगने से खराब भी हो गये हैं ।ग्राम प्रधान शर्मिला देवी का कहना है कि सभी लोगों से परामर्श कर लाइन ठीक करने के लिये टीम बनाई जाती है लेकिन गर्मियों में परेशानी ज्यादा होती है।र

हर घर जल की प्रथम योजना का कार्य सम्पन्न हो गया है, किन्तु कोविड त्रासदी दौर के चलते जन- जीवन की व्याकुलता भीस्वाभाविक है।

गौरतलब है कि विगत पांच छ: वर्ष पूर्व ट्यूबवैल निर्माण से सम्भावनायें बढ़ीं लेकिन सिंचाई व पेयजल की समयबद्धता ग्रामीणों की उत्कण्ठा बढ़ा गयी है।गत दो दिन पूर्व फ्यूज उड़ने से वह भी मुनासिब नहीं हो रहा है,लोगों को नौदानूं रौल व मन्दाल नदी का पानी कंधे व सिर पर ढोकर लाना पड़ रहा है ,जिनमें कतिपय बुजुर्ग ,बहू बेटियां व एकल दम्पत्तियां भी हैं।ग्रामीण कृपाल सिंह ,सत्यपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह,आशाराम ,रेवाधर ,सुरेंद्र प्रसाद ,बचनसिंह आदि सभी विविध माध्यमों से अपने स्तर से प्रयासरत् हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यदि तोक वार पेयजल लाइनें छरगड़ी रौल व नौदानूं ,जुई व बंजादेवी आसपास स्रोतों से दी जाती तो इतनी मुकिलें न बढ़तीं।

इस परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र पंचायत कर्तिया बिनीता ध्यानी का कहना है विद्युत विभाग के अभियन्ता कुलदीप रावत को त्वरित् समाधान हेतु निर्देशित् किया गया है तथा अधिशासी अभियन्ता एल सी रमोला को इस आशय से अवगत् कराया है कि स्थिति सामान्य होने तक टैंकर से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित् की जाये।

देवेश आदमी