Uttarakhand / Almora : अल्मोड़ा में हुई दरिंदगी, भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
अल्मोड़ा जिले के दन्या गाँव का एक भयानक मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में तैश में आए ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि छेड़छाड़ के आरोपी युवक भुवन चंद जोशी ने ग्रामीणों को अपना यह बयान देकर काफी समझाने की कोशिश की कि लड़की ने ही उसे यहां बुलाया है, जिसकी रिकार्डिंग भी उसके पास है लेकिन मारने-पीटने पर आमादा भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी और बुरी तरह पीट कर लहुलुहान कर दिया।
घटना के बाद युवक द्वारा दिए गए बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक ग्रामीणों से जान की भीख मांगता रहा परन्तु फिर भी ग्रामीणों ने क्रूरता दिखाई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक की मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दन्या पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और लड़की के परिजनों की तहरीर पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस हिरासत में भुवन जोशी की मौत हो गई।