News Cubic Studio

Truth and Reality

Madhya Pradesh / Chitrakoot : गांवों में कलई का छिडकाव करते कर्मचारी

कोरोना से बचाव को डीएम ने गांवों में डलवाई कलई

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर कोरोना की रोकथाम व उपचार को जिले के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग व दमकल टीम ने सैनेटाइजेशन कर कलई का छिडकाव किया।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग व दमकल टीम ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय, कचहरी, कोतवाली कर्वी, तहसील कर्वी, शंकर बाजार वार्ड चार, वार्ड 14 खटिकाना, सोनेपुर रोड, रामेश्वर पेट्रोल पम्प सोनेपुर, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, वृद्धाश्रम, सीएमओ कार्यालय, कोरोना जांच सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहर समेत अन्य प्रमुख स्थानों व हाॅटस्पाट क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन के कार्य किये।

इसके अलावा टीमों ने जिले के विभिन्न गांवों में सैनेटाजेशन कर कलई का छिडकाव किया। कोरोना कंट्रोल सेन्टर में लगे कर्मचारी होम आइसोलेशन के मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं।