News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : पैट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस ले सरकारः चैधरी रूद्रसैनपैट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस ले सरकारः चैधरी रूद्रसैन

पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर रोष व्यक्त करते हुए सपा जिला अध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन ने कहा कि केंद्र सरकार जनता पर लगातार महंगाई की मार डाल रही है जो पूरी तरह अनुचित है और शीघ्र ही इस मूल्यवृद्धि को वापस लिया जाए।

सपा जिला अध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आम आदमी आर्थिक मानसिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना पूरी तरह अनुचित निर्णय है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मैं प्रत्येक व्यक्ति लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट में उलझा हुआ है और अपने परिवार के भर पोषण कर पाना असंभव हो रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी की दिक्कतों से पूरी तरह बेखबर है और पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ाई जा रहे हैं जो आम व्यक्ति की कमर तोड़ने वाला फैसला है चैधरी रूद्रसैन ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार आम व्यक्ति की मदद के बजाय उसे और महंगाई की मार देने का काम कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी किसी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं ऐसे में वाहन चलाना पूरी तरह नामुमकिन सा लग रहा है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेकर आमजन को राहत दी जाए।

इसदौरान सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चैधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, अमित प्रधान, जिला उपाध्यक्ष सोनू चैधरी, मुस्तफा प्रधान मौजूद रहे।

See also  Punjab / Bhatinda: This bride used to kill her husbands as soon as she filled her mind, 17 grooms were put to death in 6 years!