News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : गाँव गाँव जाकर जरूरतमन्दों को निःशुल्क दवा किट मुहैया करवा रहा ट्रस्टरू पंकज पाँचाल

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जबसे अपने पैर गाँव देहात मे पसारे है तभी से ट्रस्ट गाँव बचेंगे तो देश बचेगा मुहिम के तहत जनपद के सात ब्लाकों के छ दर्जन से भी अधिक गाँवो में अपने वॉलिंटियर्स के माध्यम से जरूरतमन्दों को निःशुल्क कोविड़ केअर मेडिकल किट, सर्जिकल मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवा रहा है। इसके साथ ही अब एफबीडी ट्रस्ट जनपद के जरूरतमन्दों को पूरे परिवार के लिए राशन किट व नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चो की घर पर पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री की शिक्षा किट भी उपलब्ध करवायेगा।

अध्यक्ष पंकज पाँचाल ने बताया कि हमारी टीमें जब गाँव गाँव जाकर जरूरतमन्दों को निःशुल्क दवा किट मुहैया करवा रही थी तो उनके समक्ष ये बात आई कि बहुत से परिवार एक समय की रोटी खाने तक को मजबूर है ऐसे में ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी जरूरतमन्दों को अब राशन किट के साथ-साथ उस परिवार के बच्चो को शिक्षा किट भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। सचिव अर्जुन शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान समाजहित में बहुत सी सेवाएं दी गई जिसका सीधा लाभ गरीब जरूरतमन्दों तक पहुँचा है ट्रस्ट द्वारा चार हजार से भी अधिक लोगो को ऑक्सिजन, फ्लोमीटर, पल्स ऑक्सिमिटर, दवा किट, सर्जिकल मास्क, ग्लब्स, स्टीमर, नेबुलाइजर, सेनिटाइजर, राशन किट, डॉक्टर्स टीम द्वारा निःशुल्क उपचार करवाकर सीधे तौर पर मदद उपलब्ध करवाई गयी है।

See also  Maharashtra / Mumbai : Rape, murder and then the dead body left in the building, revealed after the corpse decomposed