Uttar Pradesh / Sitapur : नहर से उतराता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
सिधौली : कमलापुर के महोली क्षेत्र से सिधौली कोतवाली के मानपारा तक लगभग 5 किलो मीटर का सफ र एक अज्ञात व्यक्ति के शव ने नहर में तैरते हुए पूरा किया। लेकिन कमलापुर पुलिस ने शव को नहर से निकलवाने की जहमत नहीं उठाई। कोतवाली सिधौली पुलिस ने सूचना पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की। जानकारी के अनुसार सिधौली कोतवाली पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के मानपारा गांव के निकट खीरी ब्रांच की शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात शव के उतराते हुए आने की खबर मिली। कोतवाली पुलिस ने तत्काल पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया और शव की पहचान के प्रयास शुरू किए। शव की उम्र लगभग 65 वर्षीय व उसके शरीर पर सफेद बनियान व हरे रंग की नेकर थी। वहीं इस पूरे मामले में कमलापुर पुलिस का संवेदनहीन चेहरा भी सामने आ गया। बताते है कि उक्त शव को नहर में कमलापुर थाना अंतर्गत महोली गांव स्थित नहर में ग्रामीणों द्वारा देखा गया। बताते हैं कि ग्रामीणों द्वारा कमलापुर पुलिस को इसकी सूचना भी दी गयी लेकिन शव को नहर से निकलवाने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई और उक्त शव के बारे में पुरी तरह से अंजान बनी रही। जिससे शव नहर में बहता हुआ लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करता हुआ। सिधौली कोतवाली सीमा में प्रवेश कर गया शव की नहर में बहते हुए आने की सूचना सिधौली कोतवाली पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस ने पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया और कार्यवाही शुरू की। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किये गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।