News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Solan : प्रतिभा उत्सव में  घनागुघाट के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां

Ghanagughat : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट अर्की में विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए प्रधानाचार्य विनोद शर्मा के दिशा निर्देशन में ऑनलाइन प्रतिभा उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में  विद्यार्थियों के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां पेश की गई। जिसमें चित्रकला, संगीत, नृत्य तथा नाटक मंचन के द्वारा विद्यार्थियों ने घर से अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा, विनोद बंसल, देशराज गिल, महेंद्र गौतम, उमा महेश्वर, पुष्पेंद्र कौशिक, शीला देवी, रामलाल, राजबाला, सुमन, मनोहर लाल, कुलदीप कुमार, जोगिंदर सिंह, जगदीश चंद तथा दीपांकर गिल भी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

See also  Uttarakhand / Haridwar : Help in creating natural balance by planting trees: Sunil Arora