Uttar Pradesh / Lucknow : भूमाफिया लल्लू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भूमाफिया लल्लू यादव सहित 17 लोग गिरफ्तार
अवैध असलहों के साथ शराब और नगदी बरामद
राजधानी लखनऊ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली काकोरी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने शुक्रवार की शाम लखनऊ के भूमाफिया लल्लू यादव के ग्राम बड़ा गांव के मजरा बबुरिया खेड़ा स्थित फॉर्म हाउस में दबिश देकर भूमाफिया लल्लू यादव सहित 17 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली काकोरी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर कि लल्लू यादव के फार्म हाउस पर कुछ लोगों द्वारा इकट्ठा होकर शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा है तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है तथा उनके पास अवैध असलहे और कारतूस भी हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह द्वारा टीम गठित कर लल्लू यादव के आम के बाग स्थित मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लल्लू यादव सहित 17 अन्य लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से पुलिस ने 4 असलहे जिनमें एक अवैध देसी पिस्टल, एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, एक डीबीबीएल गन और एक 315 बोर राइफल सहित जिंदा कारतूसों सहित 3 लाख 4 हजार नगद तथा 45 देसी शराब के क्वार्टर बरामद किए।आपको बता दें कि डेढ़ दशक पूर्व लखनऊ में जमीन कब्जाने को लेकर चर्चा में आए लल्लू यादव को लखनऊ के पूर्व एसएसपी आशुतोष पांडे के कार्यकाल में भूमाफिया घोषित किया गया था। लल्लू यादव का आपराधिक इतिहास काफी बड़ा है। लल्लू यादव के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 5 बार गुंडा एक्ट में जेल जा चुका है इसके अलावा उसके ऊपर गैंगस्टर के भी मुकदमे दर्ज हैं। लल्लू यादव के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद राजनैतिक क्षेत्र में वर्चस्व कायम है जिसमें वह एक बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है और वर्तमान में लल्लू यादव की पत्नी काकोरी से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रमुख उम्मीदवार हैं।एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि लल्लू यादव सहित 17 अन्य गिरफ्तार लोगों पर कोरोना महामारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर एवं उचित वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों का विवरण..लल्लू यादव पुत्र स्व0 छोटे लाल यादव, रामदीन यादव पुत्र माता प्रसाद, अखिलेश सिंह पुत्र दिनेश सिंह, राजू पुत्र स्व0 साहबदीन, अजय यादव पुत्र सहदेव, वेद चतुर्वेदी पुत्र कृष्णदेव चौबे, प्रदीप सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह, उपदेश सिंह पुत्र विनोद, रिंकू यादव पुत्र स्व0 रामाधार, राहुल रस्तोगी पुत्र स्व0 राजेंद्र रस्तोगी, धर्मेंद्र गौतम पुत्र श्रीकृष्ण गौतम, दिलीप सिंह पुत्र बेनी लाल, जितेंद्र यादव पुत्र मेवालाल, धर्मेंद्र यादव पुत्र स्व0 राधेलाल, राणा सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह एवं अभिषेक दुबे पुत्र घनश्याम दुबे।