News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : एसएसपी ने तीतरो थाने का लोकार्पण किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा थाना तीतरों के कार्यालय का नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। लोकार्पण पश्चात थाने का निरीक्षण किया गया, जिसमें थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा साफ सफाई का जायजा लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तीतरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गंगोह, प्रभारी निरीक्षक तीतरों के अलावा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

See also  Uttarakhand / Champawat : DM NE expressed displeasure over the slow pace of construction works