News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : काकोरी में 25 साल बाद मोहम्मद खेड़ा ड्रेन की सफाई शुरू

Kakori : विकासखंड काकोरी के ग्राम पंचायत गोसालालपुर में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई ड्रेन जो अपना अस्तित्व खो चुकी है के दिन 25 साल बाद बहुर गए हैं। विभागीय मंत्री के आदेश पर सिंचाई विभाग के द्वारा ड्रेन की साफ-सफाई करवाई जा रही है व अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।गोशालालपुर के मजरा मोहम्मद खेड़ा में ड्रेन का निर्माण अंग्रेजों के समय में जल निकासी हेतु कराया गया था। कई बार ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ड्रेन की सफाई हेतु फरियाद लगाई थी लेकिन सफाई नहीं हो सकी। ड्रेन की सफाई ना होने से किसानों को नहर कट जाने से खेतों में भरे बाढ़ के पानी को निकालने के लिए जोखिम उठाना पड़ता था। विभागीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए ड्रेन के साफ सफाई का निर्देश दिया था। डॉ महेंद्र सिंह के निर्देश पर इस ड्रेन की सफाई शुरू हुई। जूनियर इंजीनियर किन्दरलाल ने बताया कि रविवार से ड्रेन की सफाई चल रही है। इस ड्रेन की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है। ड्रेन की सफाई शुरू हो जाने से गोसालालपुर मोहम्मद खेड़ा आदि गांव के किसानों को लाभ होगा एवं खेतों में बाढ़ के पानी भर जाने से उसकी निकासी हेतु किसानों को जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता के द्वारा ड्रेन की सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।

See also  Uttarakhand / Nainital : Demand for investigation against video share by linking to terrorist organization on social media