News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : आखिरकार रंग लाई सफाई कल्याण संघ की मेहनतमहापौर व नगरायुक्त ने उचित मांग को दी हरी झंडी, सफाई कर्मचारी में खुशी की लहर

अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आज पिछले गत वर्ष से नगर निगम में 70 वार्ड में 70 सफाई नायक की तैनाती की जो मांग महापौर संजीव वालिया वे नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से की जा रही थी और इसको लेकर जिला अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में ज्ञापन धरने प्रदर्शन किए गए उनकी मेहनत रंग लाई और नगर निगम द्वारा उनकी मांगे मान ली गई इसको लेकर आज नगर निगम में महापौर संजीव वालिया नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी कुणाल जैन का संघ द्वारा धन्यवाद किया गया और इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ कुणाल जैन व राहुल वाल्मीकि का फूल मालाओं से सम्मान किया और मिठाइयां वितरण की और सभी ने यह मांग पूरी होने पर खुशी जताई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश कुमार डीलोट,सुमित कुमार,रमेश , अनुज वाल्मीकि, बबलू बहुते सुरजीत आदि लोग मौजूद रहे।

See also  Uttarakhand / Dehradun : Zarine became unhappy after the death of Sajda Nashin of Dargah Piran Kaliyar