News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Dharamshala : राकेश शर्मा ने बेदी फाउंडेशन की तरफ से भेंट किये 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दिल्ली में हस्तशिल्प की कॉउन्सिल के महानिदेशक राकेश शर्मा ने आज यहां बेदी फांउडेशन की तरफ से जिला प्रशासन को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बेदी फांउडेशन के इस सहयोग के लिए उनका धन्यावाद किया।
 

उल्लेखनीय है कि राकेश शर्मा इससे पूर्व भी अपने गांव खरूल में समाज कल्याण के विभिन्न कार्य करते रहे हैं और कोरोना महामारी के समय भी फांउडेशन की तरफ से उन्होंने पूरे देश राहत सामग्री दी है।

See also  Uttar Pradesh / Hardoi: On touching the bride, the groom told the truth, said – I am not worthy of this… On the complaint, the mother-in-law gave dirty instructions…!