News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Parwanoo : इंडोरमा ने परवाणू नगर परिषद को दिए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर 

इंडोरामा इंड्रस्ट्री लिमिटेड बद्दी ने कोविड माहमारी में पीड़ितों की सहायता के लिए एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए परवाणू नगर परिषद की अध्यक्ष निशा शर्मा को 2 आक्सीजन कन्सन्ट्रेट भेट किये। उक्त दो आक्सीजन कन्सन्ट्रेट उपलब्ध करवाने के लिए नप परवाणू अध्यक्ष निशा शर्मा ने कंपनी के मानव संसाधन सहायक प्रबन्धक  संदीप चौहान को बताया कि सही समय पर आक्सीजन की उपलब्ध्ता न होने के कारण कई लोगो ने अपने जीवन को खो दिया। उक्त आक्सीजन कन्सन्ट्रेट जरूरत मन्द लोगों के लिए उप्लब्ध करवाये जाएँगे और उपचार ले रहे पीड़ित के ठीक होने पर उनसे वापस लेकर अन्य जरुरत मन्द को भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उक्त आक्सीजन कन्सन्ट्रेट उपलब्ध करवाने के लिए परवाणू नप अध्यक्ष निशा शर्मा ,पूर्व नप अध्यक्ष ठाकुरदास शर्मा, नप उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, पार्षद लखविंदर सिंह और नप के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने इंडोरामा इंडस्ट्री के बिजनेस हेड संदीप का इस मानवकल्याण कारी सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निशा शर्मा ने जानकारी दी कि  बीते वर्ष 2020 के लॉकडाउन के दौरान भी  इंडोरामा उद्योग ने देश के विभिन्न अस्पताल में पूर्ण पीपीई किट भिजवाए थे कंपनी इस प्रकार के सामाजिक सहयोग कार्य कर्मो में बढ़चढ़ कर भाग लेती है। निशा शर्मा के पति मनोज शर्मा भी इंडोरामा इंड्रस्टी में दस वर्ष तक अपनी सेवाएं देकर हेड परचेस पड़ से सेवानिवृत्त हुए है।

See also  Kerela / kollam : Bank had put attachment notice at home, the fisherman was in tension, after one and a half hours, 70 lakh lottery was held