Uttar Pradesh / Saharanpur : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पूनम शर्मा को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पूनम शर्मा व प्रधान पति बेनी प्रसाद का जर्नलिस्ट यूनियन आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान पूनम शर्मा ने कहा कि वह जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी तथा ग्राम का विकास ही उनमा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या के लिए उनके घर के दरवाजे चैबीस घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि ग्रामीणों की जीत है, और वह उनकी उम्मीदरें पर खतरा उतरने का काम करेंगी।
जर्नलिस्ट यूनियन आफ उ0प्र0 के अध्यक्ष अशोक शर्मा व कोषाध्यक्ष अंजुम सिदिदकी, जिलाध्यक्ष रमेश यादव, छायाकार धर्मेन्द्र कुमार अनमोल ने पूनम शर्मा व बेनी प्रसाद को बधाई दी।