News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : काकोरी में नही थम रहा अवैध खनन का कार्य

Kakori : काकोरी ब्लॉक के ऐतिहासिक ग्राम दशहरी में खनन माफियाओ द्वारा जिला प्रशासन व थाना काकोरी के संरक्षण में मनमाने तरीके से खनन के कार्य को बखूबी संचालित किया जा रहा है,जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मौन है।अब प्रश्न यह उठता है कि आखिरकार अवैध खनन को दे कौन रहा है संरक्षण ? जहां खनन की तिथि समाप्त हो जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने को आमादा है।वही जिला प्रशासन के अधिकारियों का कथन  है कि  इस क्षेत्र में वर्तमान समय मे खनन की कोई संस्तुति नहीं है। सूत्रों के अनुसार काकोरी क्षेत्र के ग्राम दशहरी में यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड और मिश्रा कंस्ट्रक्शन को खनन की संस्तुति गाटा सं०-237, 238स,300,301 पर 17 मई से 5 जून तक मात्र 19 दिन के लिए दी गई थी, परन्तु खनन की समयावधि समाप्त हो जाने के पश्चात भी खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन का संचालन डंके की चोट पर लगातार किया जा रहा है, वही अवैध खनन के कार्य को लेकर खनन माफिया लगातार सक्रिय दिख रहे हैं,और जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस उक्त प्रकरण पर जानबूझकर नज़रन्दाजी कर चुप्पी साधे मौन बैठे हुए है, और ऐसे खनन माफिया जैसे लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं।जिला खनन अधिकारी सुशील कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने समयावधि समाप्त होने बाद हुए खनन पर अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि मैंने कल मौके का मुआयना किया लेकिन मुझे कोई खनन नही मिला तो मैं कार्यवाही किस पर करता।वही अगर ग्रामीणों की माने तो उन्होंने बताया कि कल रात में भी खनन किया गया था। अब देखते हैं कि जिला प्रशासन व थाना काकोरी पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध क्या आवश्यक कार्यवाही की जाएगी या फिर इस प्रकरण में खनन माफियाओं से लाभांश प्राप्त करने हेतु नियमो को ताख पर रखकर लीपापोती की जाएगी।