Uttarakhand / Rikhnikhal : जिला पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
जिंतेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट उम्र 28 वर्ष ग्राम टकोली खाल वालों पर आज प्रातः लगभग 8 बजे जंगल में बकरी चुगाते वक्त भालू से हमला कर दिया। 10 बजे पिंकू नामक युवा जंगल बकरी चुगाने गया तो भालू को जिंतेंद्र के पास बैठा देखा जिस से स्पष्ट हुआ कि हमला भालू ने किया हैं।
पिंकू ने ग्रामीणों को फोन पर सूचित किया ततपश्चात जिंतेंद्र को डोली में सड़क तक लाया जहां से रिखणीखाल हॉस्पिटल उपचार हेतु भेज दिया। रिखणीखाल चिकित्सा केन्द्र में उपचार न मिलने से 3 बजे लगभग कोटद्वार को रैफर किया गया। जहां से मरीज को ऋषिकेश AIIMS रैफर कर दिया गया। पहाड़ों में आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिस में जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला किया जाता हैं क्षेत्र में उपचार नही मिलने पर अधिकांश मरीज दम तोड़ देते हैं। जिंतेंद्र की स्थिति अधिक खून बहने व समय पर उपचार न मिलने की वजह से बहुत गम्भीर बनी हुई हैं। गौरतलब हो रिखणीखाल चिकित्सा केन्द्र मात्र रैफर सेंटर बन गया हैं उपचार के नाम पर मरीज को आस्वासन भी नही मिलता। बड़े-बड़े दावे धरे के धरे रह जाते हैं रिखणीखाल हॉस्पिटल के चिकित्सा गर मामले से पल्ला झाड़ ज़िम्मेदार पूरी कर देते हैं।
देवेश आदमी