Uttar Pradesh / Sarojni Nagar : बंद मकानों का ताला तोड़ कर चोरी के सामान व हजारों रुपए की नकदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरोजनीनगर इलाके में पुलिस ने बंद मकानों का ताला तोड़ कर चोरी के सामान व हजारों रुपए की नकदी के साथ चोरों के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है । जनपद अमेठी के थाना मुंशी गंज के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी जय शंकर सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह को सरोजनीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ 32 वी वाहिनी पी ए सी गेट के पास से ट्रांस पोर्ट नगर जाने वाले रोड स्थित शहीद पथ पर एक शातिर अपराधी नकबजन जनपद अमेठी के थाना मुंशीगंज के गोवर्धनपुर निवासी जय शंकर सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से चोरी की एक अदद टी वी , दो अदद लैपटॉप ,एक पीली धातु का हार व एक चैन , एक मंगल सूत्र ,दो अंगूठी ,तीन कान का झाला ,चार ट्रॉली बैग ,एक चुनरी लाल रंग ,तीन साड़ी ,एक शेर वानी ,एक सूट का कपड़ा ,चार अदद पैंट शर्त के कपड़े ,दो अदद लेडीज हैंड बैग व पंद्रह सौ रुपए नकद बरामद किए है । पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि हम और हमारा एक मित्र सुरेश नारायण मिश्रा पुत्र अंशुमान मिश्रा ग्राम चुरावन पुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर दोनों स्मैक का नशा करते है ।इस दौरान जनपद व आस पास क्षेत्र में रेकी करते है और बंद मकानों का ताला तोड़ कर सामान , जे व रात चुरा लेते है ।इन्हीं सामानों की बिक्री कर नशा करते है । सुल्तानपुर में चोरी ,हत्या के अभियोग में जेल जा चुका हूं और मित्र मोटर साईकिल व अन्य चोरी में जेल जा चुका है ।इस अभियुक्त को निरीक्षक धर्मेन्द्र सर्विलांस टीम प्रभारी ,उपनिरीक्षक जितेंद्र दुबे ,उपनिरीक्षक मो शब्बीर ,अरुण कुमार सिंह , अनुज चौधरी ,गोविंद कुमार ,आशीष कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे ।