Uttar Pradesh / Basti : जनपद में लगाया जायेगा 32 लाख 77 हजार पौधा – डीएम
जिले में 1 जुलाई से अभियान संचालित कर के 32 लाख 77 हजार पौधा लगाया जाएगा। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसके सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के फलदार पौधे व्यक्तिगत रूप से किसानों को एवं अन्य लोगों को दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में, पार्क, नहरों के किनारे, बाउंड्रीयुक्त स्कूल कॉलेज परिसर, कार्यालय तथा ग्राम समाज की भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ग्राम पंचायतवार स्थल की सूचना गूगल शीट पर दर्ज करें। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड राकेश कुमार गौतम ने बताया कि जिले में उनकी 56 किलोमीटर नहरे हैं, जिसके खाली स्थान पर वृक्षारोपण किया जा सकता है।डीएफओ नवीन कुमार शाक्य ने बताया कि वन विभाग द्वारा 10 लाख 86 हजार तथा अन्य विभागों द्वारा 21 लाख 91000 पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 48 लाख 58 हजार पौधे उपलब्ध है। उद्यान विभाग में 225000 पौधे उपलब्ध है।उन्होने बताया कि कुल 32 लाख 77077 पौधा लगाया जायेंगा। इसमें वन विभाग द्वारा 10 लाख 86 हजार, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 20636, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 12 लाख 62400, राजस्व विभाग द्वारा 1 लाख 42560, पंचायतीराज विभाग द्वारा 1 लाख 42560 हजार, आवास विकास विभाग द्वारा 3480, रक्षा विभाग द्वारा 3360, उद्योग विभाग द्वारा 4200, औद्योगिक विकास विभाग द्वारा 2760, नगर विकास विभाग द्वारा 14280, लोक निर्माण विभाग द्वारा 6120, जल शक्ति विभाग द्वारा 6120, रेशम विभाग द्वारा 23169, कृषि विभाग द्वारा 2 लाख 35920, पशुपालन विभाग द्वारा 4680, सहकारिता विभाग द्वारा 5760, ऊर्जा विभाग द्वारा 3720, माध्यमिक शिक्षा द्वारा 2880, बेसिक शिक्षा द्वारा 2880, उच्च शिक्षा द्वारा 13920, प्राविधिक शिक्षा द्वारा 3600, श्रम विभाग द्वारा 1080, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7200, परिवहन विभाग द्वारा 480 एवं यू0पी0एस0आर0टी0सी0 द्वारा 600, रेलवे विभाग द्वारा 15120, उद्यान विभाग द्वारा 1 लाख 58112 तथा गृह विभाग द्वारा 3480 पौधरोपण किया जायेंगा। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, एएसपी रविंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, रामदुलार, टीपी गुप्ता, उदय प्रकाश पासवान, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, विभागीय अधिकारीगण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।