News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Pokhra : गुलदार द्वारा एक महिला की मौत

चौबट्टाखाल तहसील में पोखड़ा ब्लॉक के गांव डबरा मझगांव मैं 55 वर्षीय महिला गोदावरी देवी पत्नी ललिता प्रसाद सुंद्रियाल खेत गयी थी वे खेत पर कार्य कर ही रही थी कि गुलदार ने घात लगाकर बैठा हुआ था उसने मौका मिलते ही हमला किया और घसीटकर जंगल की ओर ले गया काफी समय पश्चात महिला का शव मिला जिससे महिला की मौत की जानकारी मिली , पोस्टमार्टम के लिए शव को कोटद्वार लाया गया ‌।

See also  Uttarakhand / Roorkee : Brother-in-law tried to rape, husband and bridegroom asked for 10 lakhs in dowry