Uttar Pradesh / Sultanpur : अपने रवैए से बाज नही आ रही है जनपद पुलिस,नाबालिग बालिका को बेरहमी से पीटा
Kadipur : कुड़वार में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद भी जनपद की पुलिस अपना रवैया बदलने को तैयार नही है।अब कादीपुर कोतवाली पुलिस का संवेदनहीन चेहरा उजागर हुआ है। मासूम किशोरी की निर्मम पिटाई के बाद भीड़ उत्तेजित हो गयी। लाठी डंडे लेकर पुलिस के सामने महिलाएं पहुंच गईं। फर्जी वोटिंग की अफवाह पर भीड़ अराजक हो गयी।दंगे की स्थिति को।नियंत्रित करने एडीएम प्रशासन व एसडीएम कादीपुर मौके पर पहुंच गए। कादीपुर कोतवाली से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।