News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : कांचुला गांव पहुंचे डीएचओ ने काश्तकारों से जानकारी ली

जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे शनिवार को भैसियाछाना ब्लॉकों काचुला गांव पहुंचे। उन्होंने यहां काश्तकारों से मुलाकात कर सब्जी उत्पादन को लेकर जानकारी ली। विशेष तौर पर पॉलीहाउस के माध्यम से सब्जी उत्पादन कर रहे किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर पूछ ताछ की। उन्होने काश्तकारों के गुणवत्ता युक्त बीज तथा कीटनाशक नहीं मिलने की शिकायत का निवारण भी किया। कहा कि प्रमाणिक बीज समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे। कृषकों ने डीएचओ पांडे से धौलछीना में समय पर बीज उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की। यहां कीटनाशक उपलब्ध नहीं होने से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया। डीएचओ पांडे ने दोनों समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग काश्तकारों को पूरा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर गौरी दत्त जोशी, ललित मोहन आर्य, रवि चंद्रा, मोहम्मद सलमान आदि मौजूद रहे।

See also  Uttarakhand / Dehradun: Asked to play Ludo in a joking manner, dispute escalated... killed friend by hitting him on the head with a hammer