News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : बस अड्डे पर खाली पडेÞ दुकानों को किराये पर उठायें: एएमडी

कैसरबाग व अवध डिपो का भी लिया जायजा

यूपी रोडवेज की एएमडी आईएएस सरनीत कौर ब्रोका ने बुधवार को कैसरबाग डिपो कार्यशाला, अवध डिपो कार्यशाला और कैसरबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया गया। अपर प्रबन्ध निदेशक ने दोनों डिपो में बसों के रखरखाव, सफाई-धुलाई, बस बॉडी रिपेयर व मेन्टीनेंस तथा दैनिक चेकिंग आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कैसरबाग डिपो में बसों का डीजल फ्यूल आॅटोमेशन व्यवस्था को भी देखा। अवध डिपो में जनरथ एसी बसों तथा पिंक महिला एसी बसों का भी निरीक्षण किया गया। अवध डिपो कार्यशाला में फर्श के अधूरे पड़े  निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फिर एएमडी ने कैसरबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया जहां यात्री सुविधाओं में गुणात्मक सुधार, साफ-सफाई व्यवस्था, यात्री विश्रामालय, यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की अध्यावधिक समय सारणी को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। बस स्टेशन में खाली पड़ी दुकानों व स्टाल को भी किराये पर उचित माध्यम से उठाये जाने को कहा। निरीक्षण के दौरान जयदीप वर्मा, मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिवक), आरएन वर्मा (उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता), पल्लव बोस (क्षेत्रीय प्रबन्धक लखनऊ), सत्य नारायण (सेवा प्रबन्धक लखनऊ), विमल राजन (सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, कैसरबाग डिपो), आरएन गोस्वामी (सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, अवध डिपो) और रमेश चन्द्र विष्ठ सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बस स्टेशन कैसरबाग मौजूद रहें।