News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh : सभी बांध सुरक्षित चिंता की बात नहीं: राहत आयुक्त

⏺️चेताया कि घाघरा नदी-तुतीर्पार बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही

⏺️प्रदेश में 299 बाढ़ शरणालय और 372 बाढ़ चौकी बनायी गई

⏺️वर्षा प्रभावित जिलों के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की 33 टीमें तैनात

Lucknow : प्रदेश के राहत आयुक्त ने रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 6.8 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 4.5 मिमी के सापेक्ष 151 प्रतिशत है। गुरुवार को जानकारी दी कि इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 137 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 58.7 के सापेक्ष 234 प्रतिशत है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च व रेस्क्यू के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 33 टीमें तैनाती की गयी है, 79 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 69 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। बताया कि अभी तक राहट टीम द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटे में 4560 फूड पैकेट वितरित किये गये। अब तक कुल 9,501 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। गंगा नदी-कचला ब्रिज बदायूं में, घाघरा नदी-तुतीर्पार बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश में 299 बाढ़ शरणालय तथा 372 बाढ़ चौकी बनायी गई है।

See also  Delhi Cantt alleged rape and murder case: Kejriwal had come to meet the Dalit family, the stage broke due to which he returned without speaking