Uttarakhand / Srinagar : पेयजल किल्लत पर मंगसू के ग्रामीणों का प्रदर्शन
![](https://newscubic.co.in/wp-content/uploads/2021/06/37.jpg)
कीर्तिनगर विकासखंड के समीपवर्ती मंगसू गांव में लंबे समय से पेयजल किल्लत का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने कीर्तिनगर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द पेयजल किल्लत दूर न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। कीर्तिनगर तहसील में पहुंचे विनोद चमोली, अनूप डालिया, प्रदीप रावत, दीपिका डालिया, मनीष, प्रदीप सिंह, दिलवर सिंह, भरत सिंह, आशुतोष जोशी आदि ने कहा कि कई वर्षों से आ रही समस्या के समाधन के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। कहा सप्ताह में दो दिन तो पेयजल आपूर्ति सुधार दी जाती है, जबकि अन्य दिनों में लोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम से तत्काल इस समस्या के समाधान की मांग की। कहा यदि मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें तहसील में धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा। मौके पर गोविंद प्रसाद बमोला, भगवान सिंह नेगी, जयबल्लभ ध्यानी, जगन्नाथ प्रसाद आदि शामिल रहे।