News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : सेवा बहाली को मनरेगा कर्मी का क्रमिक अनशन शुरू

मनरेगा कर्मचारी के नौकरी में बहाली को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में चल रहा आंदोलन मंगलवार को क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया है। प्रभावित कर्मचारी नारायण सिंह रावत के साथ ही मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष पूरन जोशी पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठे। इधर, द्वाराहाट ब्लॉक के अलावा चौखुटिया, रानीखेत और ताड़ीखेत से पंचायत प्रतिनिधि मनरेगा कर्मचारी को समर्थन देने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। मनरेगा कर्मचारी को काम पर नहीं रखे जान पर पिछले छह दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है। कोई सुनवाई नहीं होने पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। मनरेगा कर्मचारी नारायण रावत ने कहा फर्जी शिकायत के आधार पर उसको नौकरी से निकाला गया है। उनके समक्ष अब रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस अन्याय के खिलाफ जंग जारी रहेगी। समर्थन में यहां पहुंचे लोगों ने विभाग के मनरेगा कर्मचारी को काम से निकालने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ब्लॉक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष ताड़ीखेत के प्रमुख हीरा सिंह रावत समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा मनरेगा कर्मचारी की नौकरी बहाल नहीं होने पर जिले के सभी विकासखंडों में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी के साथ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। रावत ने कहा कर्मचारियों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

See also  Madhya Pradesh / Rajgarh: Daughter used to consume Gutkha, hence in-laws murdered her, father gave clarification…