News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : मांगों को लेकर वन निगम कर्मचारियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन  

वेतन से वसूली रोके जाने और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति सहित तमाम मांगों को लेकर वन निगम कर्मचारियों ने बुधवार को डालनवाला स्थित निगम मुख्यालय में थाली बजाकर प्रदर्शन किया। वहीं, पश्चिमी क्षेत्र रामनगर, गढ़वाल क्षेत्र कोटद्वार और कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी में भी कर्मचारियों ने थाली बजाकर विरोध जताया।  कर्मचारियों ने मांग की कि कर्मचारियों से वसूली के साथ ही रिटायर हो रहे कर्मचारियों के फंड ना रोके जाएं। कहा कि कई कर्मचारियों की वसूली और फंड रोके जाने के बाद मौत भी हो गई। ऐसे परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्केलर के खाली पदों पर कोटे के अनुसार तत्काल प्रमोशन किए जाएं। इसमें नियमावली की आड़ लेकर अड़ंगा ना लगाया जाए। इसके अलावा 20 वर्षों से कार्यरत दैनिक कुकों को नियमित किया जाए। बाहरी एजेंसियों के बजाए उपनल से निगम में आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जाएं। वन निगम संयुक्त कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिवाकर शाही ने कहा कि अगर मांगों पर तुरंत कार्रवाई ना हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। बताया कि सात जुलाई से मुख्यालय में अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में आरपी सेमंवाल, घनश्याम कश्यप, प्रेम सिंह चौहान,श्याम लाल, राजेन्द्र भट्ट, दिगपाल, लाल सिंह बिष्ट, गिरीश पैन्यूली,राज कुमार और अशोक पांडे आदि भी शामिल रहे।

See also  Uttar Pradesh / Prayagraj : The son was living with the dead body of the father in the room for three days, when the police asked, while drinking cold drink…, said – must have died