News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाये जाने पर किया स्वागत

शालू कुमार को विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व आईजी व वरिष्ठ नेता अनंतराम चौहान ने कहा कि शालू कि नियुक्ति से अधिक से अधिक युवा पार्टी संगठन से जुड़ेंगे। इस मौके पर हाफिज इम्तियाज, नरेंद्र नौटियाल, सद्दाम हुसैन, नरेश चौहान, पूर्व प्रधान सुलेमान, दर्शन चौहान शामिल रहे।

See also  Uttarakhand / Haridwar : Another death due to drinking spurious liquor, young man swinging between life and death