News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rudrapur : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए प्रधान

प्रांतीय प्रधान संघ के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानों ने ब्लॉक स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पिछले लंबे समय से प्रधान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया। आगाह किया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रधान ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2500 रुपये प्रतिमाह नहीं देने, 15वां वित्त व राज्य वित्त में ग्राम पंचायतों में की गई कटौती को वापस करने, प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 10 हजार किए जाने सहित बारह सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर काबल सिंह, दीपक मिश्रा, कैलाश जोशी, किशन सिंह चौहान, सुरेश कुमार, मनोज चाचार समेत ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

See also  Uttarakhand / Dehradun : In Kalsi minor girl raped by father, accused father arrested