News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : तेजेंद्र कौर ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद की सपंत्ति पर दावा जता रही तेजेंद्र कौर ने राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति दिए जाने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए तेजेंद्र कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार के एक नामी संत ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ब्रह्मलीन रसानंद की संपत्ति अपने नाम करा ली थी। इसके बाद उन्होंने कमिश्नर के समक्ष मामला दर्ज कराया। मामले की सुनवाई के बाद कमिश्नर ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए खसरा खतौनी में पुन: स्वामी रसानंद का नाम दर्ज करने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद खसरा खतौनी में स्वामी रसानंद का नाम दर्ज किया गया। लेकिन इसके बावजूद संत ने भूमाफियाओं व एक अधिकारी से मिलीभगत कर जमीन बेच दी। तेजेंद्र कौर ने आरोप लगाया कि वह पांच साल से न्याय के लिए भटक रही है। लेकिन कमिश्नर के आदेश के बावजूद आज संत के खिलाफ मुकद्मा दर्ज नहीं किया गया। पूरे मामले की सीबीआई जांच कर उन्हें न्याय दिया जाए। धोखाधड़ी करने वाले संत व उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाए, या फिर उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संत की असलियत सामने लाने के लिए वे धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी शुरूआत सोमवार को गांधी पार्क देहरादून में भूख हड़ताल से की जाएगी।

See also  Uttarakhand / Uttarkashi : Now patients will not go round Dehradun, dialysis service started in Uttarkashi district hospital itself