News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : लोहारी के ग्रामीणों का जल विद्युत निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जुड्डो बांध निर्माण स्थल पर धरना दे रहे लोहारी के ग्रामीणों ने रविवार को जल विद्युत निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेताया कि एक सप्ताह में विस्थापन के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा। कहा कि पूर्व में चयनित जगह पर ही विस्थापन होने के बाद ग्रामीण अपना आंदोलन समाप्त करेंगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों के दबाव के कारण ही सरकार ने अपना फैसला बदला है। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने राजनैतिक नफा नुकसान के चलते अंबाड़ी में चयनित जमीन पर विस्थापन नहीं होने दे रहे हैं। जबकि बांध निर्माण कार्य करीब नब्बे फीसद पूरा हो चुका है। ऐसे में गांव के जल्द ही जलमग्न होने का खतरा पैदा हो गया है। गांव के झील में समाने से पूर्व विस्थापन जरूरी है। कहा कि वोट बैंक की राजनीति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। कहा कि धरना स्थल पर यमुना का जलस्तर भी बढऩे लगा है, जिससे परिवार के साथ धरना दे रहे ग्रामीणों का जीवन भी संकट में पड़ सकता है। ऐसे में लोहारी के ग्रामीणों का भविष्य ही दांव पर लगा हुआ है। धरना प्रदर्शन में नरेश चौहान, सरदार सिंह तोमर, जीवन सिंह, दिनेश चौहान, रणवीर, संदीप तोमर, राजपाल, विक्रम चौहान, स्वराज सिंह, नरेंद्र सिंह, कमला देवी, सविता चौहान, सीमा, सुनीता आदि शामिल रहे।
See also  Uttarakhand / Haldwani : Municipal commissioner said that first 17 slums will be surveyed