News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : जन-जन को जनाधिकार दिलाएगी जअपा- कुशवाहा

⏺️जन अधिकार पार्टी में शामिल हुआ बसपा का बड़ा धड़ा
⏺️बाबू सिंह कुशवाहा ने दिलवाई सदस्यता, बनाया प्रदेश महासचिव

बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी में बहुजन समाज पार्टी का एक बड़ा धड़ा शामिल हो गया है। सोमवार को राजधानी के एक निजी होटल में कौशांबी से बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ बाबू सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया गया और कौशांबी जनपद की तीनों सीटों का प्रभारी भी बनाया गया है।इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आने चुनाव में भागीदारी मोर्चे की सरकार बनने की बात दोहराई।कहा भागीदारी संकल्प मोर्चा यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।महंगाई पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर है और तेल, दलहन जैसी वस्तुओं ने रसोई का भी बजट बिगाड़ रखा है। किसान बिल से लाखों किसानों का नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। किसानों और गरीबों को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि अब जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी देने का समय आ गया है।बसपा के पूर्व सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह समय छोटे-छोटे दलों के एक साथ जुट कर बड़े दलों को सबक सिखाने का है।कहा आज भागीदारी मोर्चा उन सबकी आवाज बन कर खड़ा हुआ है जिनकी आवाजें तथाकथित बड़े दलों ने दबा दी थी।कुशवाहा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बड़ी पार्टियों का टूटना यह भी दशार्ता है कि अब दबे, कुचले, पिछड़े और वंचित समाज ने आगामी चुनाव के लिए अपना मन बना लिया है।कुशवाहा ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश की जनता बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कोरोना को लेकर बहुत परेशान हैं। आगामी चुनाव के लिए कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव, नुक्कड़ और चौराहों पर जा कर जन अधिकार पार्टी के मुद्दे जनता के बीच रखें और जनता के सुख-दुख का साथी बने।