News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : नारियल फोड़कर पार्क जीर्णाेद्धार की शुरुआत करते मेयर व अन्य

सहारनपुर को हरा-भरा और सुंदर शहर बनाने का लक्ष्य:  मेयर

मेयर ने नारियल फोड़कर की पार्क के जीर्णाेद्धार की शुरुआत

नगर निगम द्वारा हसनपुर चैक पर पाइनहॉल स्कूल के सामने स्थित पार्क का दस लाख रुपये की लागत से जीर्णाेद्धार किया जायेगा। मेयर संजीव वालिया व भाजपा नेताओं ने नारियाल फोड़कर पार्क के जीर्णाेद्धार की शुरुआत की।

नगर निगम द्वारा तालाबों और पार्काे के जीर्णाेद्धार की कड़ी में बुधवार को मेयर संजीव वालिया ने हसनपुर चैक के निकट पाइन हॉल स्कूल के सामने स्थित पार्क के जीर्णाेद्धार की आज शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने महानगर के सभी पार्काे के सौंदर्यकरण व जीर्णाेद्धार के लिए अपनी कार्ययोजना में लिया है। एक-एक कर पार्काे का जीर्णाेद्धार और सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। कुछ पार्काे में ओपन जिम और पाथ वे आदि भी बनवाये गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य सहारनपुर को एक सुंदर और हरा भरा ऐसा शहर बनाने का लक्ष्य है जहां रहने पर शहर के लोग गर्व कर सके। उन्होंने बताया कि आज पार्क के जीर्णाेद्धार की शुरुआत की गयी है उसकी दीवारें ऊँची करने के अलावा उसमें भराव,गेट निर्माण तथा दीवारों की रंगाई पुताई के अलावा शोभाहारी व औषधीय पौधे लगाये जायेंगे।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला महामंत्री वीरेन्द्र पुंडीर, पार्षद भगत सिंह, पार्षद संजय गर्ग, पार्षद नरेश रावत, पार्षद अंकुर अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि ललित कटारिया व अरुण गांगियान तथा हकीकत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा व बूथ अध्यक्ष संजय चड्ढा आदि मौजूद रहे।