News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Bageshwar : वर्मी कंपोस्ट की जानकारी दी

कौशल विकास एवं उदयमिता मंत्रालयके निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा स्किल से स्वच्छता कार्यक्रम के तहत हरसीला में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल ने कहा कि सस्थान द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की जानकारी देते हुए कहा कि वर्मीकंपोस्ट पोषक पदार्थों से परिपूर्ण जैव उर्वरक है। यहं कैंचुओं व कीड़ों के द्वारा भोजन विघटन के बाद बनाई जाती है। मास्टर टेनर माया गडिय़ा ने केुचुआ खाद की महत्त्ता बताते हुए कहा कि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। इस दौरान चंदू नेगी, मानसी धामी, आनंद सिंह रहे।

See also  Uttarakhand / Almora : Professor Sonu Dwivedi Shivani got the responsibility of Sanskar Bharti Uttarakhand State Art Coordinator