Uttar Pradesh / Kanpur : ठगी के शिकार हुए अमेरिका निवासी दो व्यक्तियों ने कानपुर पुलिस को भेजा ईमेल गिरोह के मास्टरमाइंड जसराज सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेगी पुलिस
![](https://newscubic.co.in/wp-content/uploads/2021/07/2.png)
शहर में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मोहिंद्र शर्मा और जसराज के कारनामों की परतें खुलती जा रही हैं। करीब 12 हजार अमेरिकन नागरिकों से करोड़ों ठगी करने का पर्दाफाश करने वाली कानपुर पुलिस के पास अमेरिका से शिकायतों का आना शुरू हो गया है। साइबर ठगी के इस गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने ठगी के शिकार हुए अमेरिकियों से शिकायत करने के लिए ईमेल भेजा था।
ठगी के शिकार लोगों से घटना की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने पिछले दिनों करीब ढाई सौ लोगों को ई.मेल भेजा था। शनिवार को अमेरिका निवासी दो व्यक्तियों ने ईमेल में घटना का ब्योरा लिखकर भेजा है। क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि अमेरिका में भारतीय दूतावास और सीबीआई की मदद से पीड़ित लोगों से फिर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई को पूरी घटना और पीडि़तों का ब्योरा दिया गया है। सीबीआई इंटरपोल की मदद से पीडि़तों के बयान लेने में सहयोग करेगी।
अमेरिकी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड जसराज सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। जिसकी अर्जी भी दाखिल कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस अफसर उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
काकादेव के फर्जी कॉल सेंटर के अलावा एनसीआर के शहरों में पुलिस उसको ले जा सकती है।क्राइम ब्रांच साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इसमें गिरोह का सरगना जसराज सिंह भी शामिल है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक तमाम जानकारियां अभी मिलना बाकी हैं। उसमें जसराज के पूरे खाते और नेटवर्क आदि की जानकारी शामिल है। गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है उसका भी पता करना है। इसलिए पुलिस जसराज को रिमांड पर लेगी।