News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Bageshwar : सैनिक कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार रहा जारी 

सैनिक कल्याण विभाग में नियुक्त संविदा कर्मचारियों को विभागीय संविदा में लेने तथा सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की मांग को लेकर सैनिक कल्याण विभाग के संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार जारी है। आंदोलित कर्मचारियों ने धरना दिया। उन्होंने मांग न माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।सोमवार को कार्यालय परिसर में आयोजित रमेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा केंद्रीय सैनिक बोर्ड की गाइड लाइन और उत्तराखंड सरकार के शासनादेश के अनुसार अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने की समान व्यवस्था है। लेकिन विभाग द्वारा अधिकारियों को संविदा में नियुक्त किया है। विभाग में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली जाती है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य होता है। गत सोलह साल से विभाग के सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी को विभागीय मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके द्वारा ही पूर्व सैनिक संविदा कर्मचारियों व सिविल अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तराखंड के निदेशक को ज्ञापन भेजा और मांग न माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।

See also  Uttarakhand / Haridwar : Workers should ensure their role in taking the policies of Congress to the public: Rajendra Bhandari