News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Prayagraj : माधव ज्ञान केन्द्र में टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न

माधव ज्ञान केन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज खरकौनी नैनी में कोविड-19 टीकाकरण का कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में तुरन्त पंजियन (रजिस्ट्रेषन) कर लोगों को वैक्षिनेट किया गया जिसमें लगभग 484 लोगों का टीकाकरण किया गया।

कार्यक्रम में डा. आलोक पाठक प्रभारी चिकित्साधिकारी खरकौनी नैनी तथा मुकेष कुमार यादव ‘फार्मासिस्ट, रोली श्रीवास्तव, सुनीता देवी (एनम), अंकिता पाण्डेय (एनम), रंजना यादव (एनम) आदि अपनी टीम के साथ मिलकर देर सायंकाल तक भीड़ अधिक होने के कारण पूरी तन्मयता के साथ लगे रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ विन्घ्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने समस्त डाक्टर, नर्सेस और उनके सहयोगी टीम की भूरि-भूरि प्रषंसा की तथा साधुवाद दिये। इस टीकाकरण में प्रमुद्ध जन आषीश कुमार त्रिपाठी ‘सीनियर मैंनेजर इण्डियन बैंक चाका ब्लाक, रणविजय सिंह, दयाराम पाल आदि लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया।