News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh : सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा  

अभियान के तहत 3558 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
लखनऊ।(आरएनएस) राजधानी में हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम में सोमवार को क्वीन मेरी जिला महिला अस्पताल जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित 80 शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीएमएसएमए दिवस का आयोजन किया गया । इसके तहत मलिहाबाद क्षेत्र की विधायक जया देवी ने मलिहाबाद सीएचसी,बक्शी का तालाब क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी ने बीकेटी सीएचसी और उत्तरी क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने अलीगंज सीएचसी का भ्रमण कर जायजा लिया ।जया देवी ने कहा हर मां का सपना होता है कि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि पूरी गर्भावस्था के दौरान वह स्वस्थ रहे और प्रसव पूर्व जांचें करवाएं ताकि मां भी सुरक्षित रहे और गर्भस्थ शिशु भी । अविनाश त्रिवेदी ने कहा इसआयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती की पूरी गर्भावस्था के दौरान चिकित्सक के द्वारा जांच करा कर उच्च जोखिम की गर्भावस्था की पहचान करना है ताकि उनका समय से उच्च अस्पताल में संदर्भन कर इलाज व जांच कर उच्च खतरे वाली गर्भावस्था की पहचान की जाये जिससे अनहोनी से बचाया जा सके । डा. नीरज बोरा ने कहा एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी संभव है जब हर व्यक्ति स्वस्थ हो चाहे वह बच्चे हों या युवा वर्ग हो या बुजुर्ग,बच्चे तभी स्वस्थ व सुपोषित होंगे जब गर्भ से ही इनका ध्यान रखा जाये इसके लिए जरूरी है कि गर्भवती की सही समय पर जाँच की जाए और उन्हें समुचित इलाज मुहैया कराया जाये।उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था चिन्हित की जाये इससे गर्भवती तो सुरक्षित रहेगी साथ में गर्भ में पल रहा बच्चा भी सुरक्षित रहेगा।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि गर्भवती और धात्री के बैंक खाते में सीधे पहुँचती है इसलिए पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलायें , जिनका बैंक में खाता नहीं खुला है वह पहचान प्रमाण पत्र सहित व अन्य दस्तावेज लेकर स्वास्थ्य केंद्र आयें यहाँ उनका बैंक में खाता खुलवा दिया जायेगा ताकि वह समय से इन योजनाओं का लाभ उठा सके ।जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया जनपद में पीएमएसएमए के तहत लगभग 3558 गर्भवती की जाँच हुई जिसमें 443 गर्भवती उच्च जोखिम की चिन्हित हई।इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मिलिंद वर्धन और केडी मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक  एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।